शनिवार, 10 जून 2017

Paytm यूजर्स अब Paytm Acount से भर सकते है ट्रैफिक चलान Paytm ने लॉन्च की नई सुविधा

  Funn2post       शनिवार, 10 जून 2017
रिपोर्ट:
अमित आनंद 


आज भारत में हर जगह ऑनलाइन पैसे की लेन देन में Paytm काफी फेमस हो चूका है। इसको यूज करना भी उतना ही आसान है। हाल ही में Paytm ने अपने यूजर्स के लिए एक और Function को लॉन्च किया है। जी हाँ इस Function से आप ऑनलाइन ट्रैफिक चलन भर सकते है। 


इसके लिए Paytm यूजर्स को अकॉउंट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद Traffic Challan पर क्लीक करना होगा। फिर आपको अपने गारी का नंबर रजिस्टेड करने के बाद आप आसानी से चलान भर सकते है। 

यह सेवा अभी मुंबई, विजयवाड़ा और पुणे में लॉन्च की गई है। लेकिन आने वाले समय में जल्द ही और राज्य में भी लॉन्च कर दिया जायेगा। 

Paytm के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वेसिरेड्डी ने कहा की 
भारत में चलान या भुगतान चयन काउंटर पर कैश में होता है। लेकिन Paytm की ये सुविधा कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया है। बयान में ये भी कहा गया की चलान को डिज़िटल रूप में त्यार किया जायेगा चलान के भुगतान के बाद डॉक्युमेंट्स को पुलिस डांक विभाग के माध्यम से गाड़ी मालिक तक पहुंचाएगी।


logoblog

Thanks for reading Paytm यूजर्स अब Paytm Acount से भर सकते है ट्रैफिक चलान Paytm ने लॉन्च की नई सुविधा

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद