रविवार, 15 जनवरी 2017

जेनरेटर का चैम्बर फटने से डूबी थी नाव? दर्दनाक मकर संक्रांति क्यों हुई जाने इस रिपोर्ट में | funn2post Amit Anand

  Funn2post       रविवार, 15 जनवरी 2017

पटना में मकर संक्रांति एक दर्दनाक हादसे का सबक बन गई है। लोग दियारे में अपनी खुशियो को दुगुना करने के इरादे से और पतंगबाजी कर एक दूसरे की डोर काटने गए थे। मगर उन्हें शायद ये अंदाज भी नही थी की पतंग की डोर के साथ बंधी थी उनकी जिंदगी की डोर। दरअसल ये घटना हर इंसान के लिए सबक है। ऐसी कई बड़ी घटना हो चुकी है मगर लोग सबक नही ले पाते।
जेनरेटर से निकालता धुँआ

गंगा की गोद में समाते लोग

गंगा दियारा में पतंगबाजी में शामिल होने गए लोगो को लेकर लौट रही नाव का जेनरेटर का चैम्बर फटने से जोर का धमाका हुआ तो नाव पर अफरा तफरी मच गई। जिसके कारण नाव डगमगाई और इसमें पानी भर गया फिर नाव देखते देखते गंगा में समां गई।

15 साल पुरानी थी नाव
जजिस नाव पर 25 जिंदगियां डूबी थी वह नाव 15 साल से अधिक पुरानी थी।अब तक गंगा से 25 शव निकल चुके गोताखोर राजेंद्र सहनी का कहना है कि नाव 15 साल से पुरानी नाव थी और उसमें क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे। पुलिस के अनुसार सबलपुर दियरा निवाशी 

ये बाते "हिन्दुस्तान अख़बार" की पड़ताल में सामने आई है। नाव हादसे की वाइरल हुई विडियो में भी दिख रहा है।
यहाँ देखे विडियो


नाव गंगा में समाने से पहले जेनरेटर से काले धुएं की फवारे निकली फिर नाव गंगा में समाई।
एक तरफ सरकार पुराने जेनरेटर पर रोक लगाई थी उसके बावजूद नहीं मान रहे ये।
विशेषज्ञ से बातचीत पर पता चल की क्षमता से अधिक लोग के सवार होने पर जेनरेटर उसका लोड नही उठा पाता है। इसी लिए नाविक ने जेनरेटर कि स्पीड बढ़ा दी और जेनरेटर का चैम्बर फटा और ये हादसा हुई।
शव को ढूँढती NDRF की टीम

टूटी नही थी नाव: कुछ लोग कह रहे थे की नाव दो हिस्से में टूट गई थी मगर जब नाव को निकाला गया तब नाव न ही टूटी हुई थी न ही कही छेद।

अगर आपको ये जनकारी अच्छी तो शेयर करना न भूले और भी ताजा खबर के लिए बने रहे funn2post के साथ
logoblog

Thanks for reading जेनरेटर का चैम्बर फटने से डूबी थी नाव? दर्दनाक मकर संक्रांति क्यों हुई जाने इस रिपोर्ट में | funn2post Amit Anand

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद