पटना: शराबमुक्त बिहार के समर्थन में बनाने वाली 21 जनवरी की राजव्ययपी विशाल मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड बनाएँगी। दुनिया में अब तक बनी मानव श्रृंखला से यह तीन गुनी बरी मुख्य सरको पर ही हो जायेगी। 3007 किमी के मुख्य मार्ग और 8285 किमी के उप मार्ग को मिला कर 11292 किमी की होगी।
वर्ष 2015 में मधेश आंदोलंकर्मियो ने 1155 किमी की मानव श्रृंखला बनाई थी। इसके पहले बंगाल देश में 11 दिसम्बर 2014 को बांग्लादेश अवामी लीग के नेतृत्व में 14 पार्टियों द्वारा तत्कालीन सरकार के खिलाफ 1050 किलो मीटर की मानव श्रृंखला बनाई थी।
मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा की क्या इंतेजाम
मनाव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार द्वारा काफी सुरक्षा प्रदान की गई है ताकि किसी तरह की कोई अफवाह या घटना न हो। इसके लिए 2000 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किये जाएंगे। शहर के बड़े बड़े इमारतों पर जवान तैनात किये जाएंगे। मानव श्रृंखला को लेकर चप्पे चप्पे पर जवान को तैनात किये जायेंगे। स्टेट एक्शन फोर्स की टीम को भी लगाया गया है। 500 जवान ट्रैफिक को सँभालने में लगेंगे। हर दो किलो मीटर पर एम्बुलेंस की भी होगी तैनाती। मानव श्रृंखला को लेकर पटना के सभी सरकारी और निजी अस्पताल को अलर्ट किया गया है। पुरे जिले के लिए 70 एम्बुलेंस की तैनाती की जायेगी। मानव श्रृंखला के दौरान किसी भी घटना और दुर्घटना की स्थिति में निजी अस्पताल भी मुफ्त इलाज करेगी।
- हर दो किलोमीटर तक एम्बुलेंस की तैनाती।
- सीसी कैमरे से मानव श्रृंखला पर कड़ी नजर।
- जाम लगते ही पुलिस की तैनाती।
- उँची इमारतों से नजर रखेगी पुलिस।
- निजी अस्पताल भी करेगी मुफ्त इलाज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद