बुधवार, 8 मार्च 2017

शराबबंदी से इस होली नही चल रही दबंगो की टोली। महिलाये होंगी सुरक्षित। Funn2post Report

  Funn2post       बुधवार, 8 मार्च 2017
शराबबंदी, sharab, bihar, patna, News,

पटना: बिहार में शराबबंदी हुए एक वर्ष पूरा होने वाले है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये एतिहाशिक निर्णय से कई घरों में खुशियों की बौछार लाई है।
शराबबंदी के बाद भी कई जगह शराब भी मिल रहे थे। वही अब तक कई लोग शराबबंदी के अवैध कारखाने चलने के जुर्म में भी सजा काट रहे है। 1 अप्रैल 2016 को शराबबंदी घोषणा की गई थी 5 अप्रैल तक संपूर्ण शराबबंदी कर दी गई।

क्या मौहोल है बिना शराब के बिहार में।
इस होली बिहार वाशियों के लिए ये एक एतिहाशिक होली होने वाली है। इस होली प्रशाशन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। बिहार के हर सरको पर प्रशाशन करी निगरानी रखेगी। वही इस होली नही चलेगी दबंगो की टोली। funn2post के टीम ने कई मुहल्लों और गलियों में जा ये जानने की कोशिश की है कि इस होली शराबबंदी है और आपको क्या लगता है कि कैसा मौहोल रहेगा।
हर नागरिक ने यही कहा कि सबसे पहले मैं नितीश कुमार जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ, की पुरे बिहार में शराबबंदी कराई। इस होली महिलाये बिलकुल सुरक्षित है। वही दंगा फसाद होने के भी कम चांस है। जब शराब लागु थी तो घर से माताये और बहनों का घर से निकलना दुस्वार था। 

महिलाये बिलकुल सुरक्षित।
शराबबंदी से इस होली में सबसे ज्यादा महिलाये खुस है।
क्योंकि जिनके पति होली में शराब में धुत रहते और घर में बच्चे मायूस होकर रहते थे अब वो भी इस होली का मजा ले पाएंगे। इस होली बिहार पुलिस लफंगों पर खास नजर रखेगी। टोली बना घुमने पर होगी पूछ ताछ। महिलाये बिना झिझक के अबीर खेलने जा सकेंगी।

पानी का दुरूपयोग न करे।
शराबबंदी, sharab, bihar, patna, News,

Funn2post  आप सभी को होली की हार्दिक बधाई देता है और आप सभी दर्शको से ये अपील भी करता है कि इस होली को यादगार और खुशियों भरा बनाये शराबबंदी का समर्थन करे और सबसे बड़ी बात की पानी का दुरूपयोग न करे। 

logoblog

Thanks for reading शराबबंदी से इस होली नही चल रही दबंगो की टोली। महिलाये होंगी सुरक्षित। Funn2post Report

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद