बुधवार, 15 मार्च 2017

मिनटों मे खाख हुआ पुनाईचक दमकल मे नही था पानी | Minuto Me Khak Huwa Punaichak Damakal Me Nahi Tha Pani | By Web Media Funn2post

  Funn2post       बुधवार, 15 मार्च 2017

पटना: बुधवार को पटना के घनी आबादी क्षेत्र पुनाईचक में गैस सिलेंडर फटने से 60 से अधिक घर जल कर खाख हो गए। बताया ये जा रहा है कि आग को बुझाने पहुंची दमकल की पहली गारी जब पहुंची तो पूरा टैंक खाली था यानि दमकल गाड़ी में पानी ही नही था उस वक्त चार झोपड़ी में ही आग लगी थी। फिर आधे घंटे में लगातार पांच दमकल विभाग से गाड़िया आई और आग को काबू में किया। 

पुनाईचक ऑफिसर फ्लेट समीप 100 झोपड़िया है। बुधवार दोपहर 1 बजे घर के गैस सिलेंडर के फटने से 100 मे से 60 झोपडी जल कर राख़ हो गई। जिसके वज़ह से पांच और सिलेन्डर फट गई। मौके  पर पहुँची दमकल विभाग की एक गाड़ी तो आई मगर उसमे पानी ही नहीं था। फिर लागातार 5 दमकल गाड़िया पहुँच आग पर काबू पाया। 


अधूरी रह गई शादी की रश्म
एक वृद्ध महिला अपनी बेटी के शादी के लिए गहने जेवर जुटा रही थीं।
और अगले महीने उसकी डोली उठने वाली थी मगर आग के लपेट में सारे रश्म अधूरे रह गए।



कई लोगों ने निभाए अपने कर्तब्य
पुनाईचक के कई समाज सेवक ने अपने कर्तव्य को समझा और जिन कोंगो के झोपड़ी जले है उनके साथ उनके दुःख को अनाया। इनमे सामिल जिशु सिंह, अर्चना चौधरी, गोविन्द बंसल, दिनेश राय आदि मौजूद रहे। वही फ्लैट वालो ने नही समझा एक गरीब का दुःख अपने फ्लैट के मेन दरवाजो में ताला तुरंत लगा दिया ताकि कोई इसमे अपनी सामान न रखे। गुस्साये लोगो ने तोर दिया ताला
logoblog

Thanks for reading मिनटों मे खाख हुआ पुनाईचक दमकल मे नही था पानी | Minuto Me Khak Huwa Punaichak Damakal Me Nahi Tha Pani | By Web Media Funn2post

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद