शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

"कसाब" को फाँसी दिलाने वाले वकील पर बनेगी बॉयोपिक~ FUNN2POST

  Funn2post       शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

नई दिल्ली: आज कल बॉयोपिक फिल्मो की मानो जैसे ट्रेंड सा चल गया है। आय दिन किसी न किसी मशहूर व्यक्ति की जीवनी पर बॉयोपिक बन रही है। इस बार एक और खबर सामने आ रही है जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में जोर सोर पर है। इस बार ये बॉयोपिक किसी नेता, अभिनेता या किसी खिलाड़ी के जीवनी पर नही बल्कि ये एक सरकारी वकील के जीवन पर आधारित होगी।

ये भी पढ़े~ PUBG खेलने के दौरान महिला को अपने पार्टनर से हुआ प्यार

जी हाँ दोस्तो इस बार ये बॉयोपिक नामी सरकारी वकील "उज्ज्वल निकम" पर बनाई बनाई जा रही है। आपको बता दें कि उज्जवल वो व्यक्ति है, जिन्होंने सन्न 1993 के मुंबई बम धमाकों, 26/11 हमले, टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार और प्रमुख भाजपा नेता प्रमोद महाजन की हत्या जैसे हाई प्रोफोइल मामलों में मुकदमा लड़ा है। 

ये भी पढ़े~ माँ की लाश को फ्रीज़र में रख हर महीने उठता था पेंशन का लाभ

इस फ़िल्म को "ओ मय गॉड" और "102 नॉट आउट" जैसी फिल्मो के निर्देशक "उमेश शुक्ला" बना रहे है। इस बार उमेश शुक्ला उज्ज्वल निकम की बॉयोपिक बनाने का अनाउंसमेंट किया है। बता दे कि इस फ़िल्म का नाम "निकम" रखा गया है।

इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला द्वारा लिखा जाएगा। वहीं उमेश शुक्ला, सेजल शाह, आशिष वाघ, गौरव शुक्ला और भावेश मंडलिया इसे प्रोड्यूस करेंगे। वहीं 'बॉम्बे फेबल्स और मेरी गो राउंड स्टूडियोज' ने पर्दे पर 'निकम' की कहानी कहने के लिए फिल्म के अधिकार हासिल किए हैं। उज्जवल ने अपने करीब 30 सालों के करियर में 628 मुल्जिमों को उम्रकैद और 37 को फांसी की सजा दिलाई है।

logoblog

Thanks for reading "कसाब" को फाँसी दिलाने वाले वकील पर बनेगी बॉयोपिक~ FUNN2POST

Newest
You are reading the newest post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद