मंगलवार, 14 मई 2019

सार्वजनिक गार्डन में PUBG खेल रहे 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार // PUBG GAME BAN NEWS// FUNN2POST NEWS

  Funn2post       मंगलवार, 14 मई 2019

गुजरात: गुजरात के राजकोट में कॉलेज के 10 छात्र को पुलिस ने महज इसीलिए गिरफ्तार कर लिया, की
वो छात्र सार्वजानिक मैदान में ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) खेल रहे थे. बताया ये भी जा रहा है, की
पिछले पांच दिनों से गुजरात के कई जिलों में PUBG को बैन करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
जिसके कारन ये कार्यवाही की गई है।

पुलिस का यह कहना है, की हम लोगो को ये संदेस देना चाहते है, की PUBG को बैन करने वाला यह
नोटिस महज कागज का एक टुकड़ा नहीं है. यह देश के छात्रों को गुमराह कर उनकी भविष्य को खतरे में डाल रहा है. इसलिए गुजरात पुलिस इस करे रुख को अपना रही है।

ये भी पढ़े: गुस्से को कैसे कंट्रोल करे

आपको बता दे की इस मामले में अब तक यह पहली गिरफ़्तारी है. फ़िलहाल गिरफ्तार किये गए छात्रों  को बेल के जरिये छोर दिया गया है।

वही PUBG के बैन को लेकर सरकार के इस रवैये से लोग खासे नाराज है, लोगो का कहना है की यह मनोरंजन का साधन है और इस पर बैन लगाना अनिवार्य नहीं।

ये भी पढ़े: कार्ड से पैमेंट करते समय मोबाइल को रखे अपने पास 

मालूम हो की ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) पर गुजरात सर्कार ने कुछ दिन पहले ही बैन लगा दिया था.
साथ ही राज्य के शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया गया की, यदि बच्चे स्कूल में PUBG या अन्य लत वाले गेम खेलते है, तो बच्चे को इसके नुकसान के बारे में बताये।

गजरात सरकार का कहना है की अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिसमे ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर कई हादसे हो चुके है। अभिभावक लगातार यही शिकायत लेकर आते है की बच्चे इस गेम के जरिये हिंसक के शिकार हो रहे है। इसीलिए इसे बैन करना जरुरी है।

बने रहे हमारे साथ ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को EMAIL के 
जरिये सब्सक्राइब करे और पाए सबसे पहले नोटिफिकेशन। 
सिर्फ पढ़े नहीं आप भी अपनी खबर हमें मेल के जरिये भेज सकते है हमारा मेल ID  है funn2post@gmail.com




logoblog

Thanks for reading सार्वजनिक गार्डन में PUBG खेल रहे 10 को पुलिस ने किया गिरफ्तार // PUBG GAME BAN NEWS// FUNN2POST NEWS

Previous
« Prev Post

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद